भाकपा(माले) के चुनाव कोष में सहयोग करें !

दोस्तो,

भारतवासी हमारे संविधान और संविधान द्वारा दी गयी बहुदलीय लोकतंत्र एवं संघीय ढांचे की व्यवस्था को स्थायी और सुरक्षित मान कर चल रहे थे. लेकिन 2024 के चुनाव ने हमारे सामने इसे बचाने की चुनौती पेश कर दी है. मोदी सरकार भारत को एक पार्टी राज्य में बदल देने पर आमादा है. दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री समेत दो मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और भ्रष्टाचार को कानूनी जामा पहनाने वाली असंवैधानिक इलेक्टोरल बॉण्ड योजना को निरस्त करने के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश की आलोचना की जा रही है.

दस सालों के मोदी-राज में भारत के संसदीय लोकतंत्र पर खतरे के बादल घने हो गये हैं. और अब संविधान पर हमला बढ़ाने के लिए सरकार 400 पार का बहुमत कैसे भी बना लेने की तिकड़में कर रही है. तीसरी बार मोदी की सरकार का मतलब संविधान और संसदीय लोकतंत्र की व्यवस्था का खात्मा होगा और हमारी सांस्कृतिक विविधता व आम नागरिक का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा.

सरकार अपने कॉरपोरेट शागिर्दों और गोदी मीडिया के दम पर हर असंवैधानिक कदम और निर्लज्ज तिकड़मों का सहारा ले रही है. हम, भारत के लोगों को अपने वोट की संवैधानिक ताकत का इस्तेमाल करते हुए तबाही के इस राज को खत्म कर एक मजबूत लोकतंत्र वाले भारत का पुर्ननिर्माण करना है. भारत का भविष्य बनाने की इस निर्णायक जंग में अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल करें और तानाशाही को हरा कर लोकतंत्र को विजयी बनायें.

इण्डिया गठबन्धन के घटक के रूप में भाकपा (माले) लिबरेशन ने बिहार (आरा, काराकट और नालन्दा) और झारखण्ड (कोडरमा) से केवल चार उम्मीदवार उतारे हैं. हमें बिहार में एक विधानसभा उप-चुनाव भी लड़ना पड़ रहा है क्योंकि हमारे लोकप्रिय युवा, ऊर्जावान दलित विधायक मनोज मंजिल की विधानसभा सदस्यता एक झूठे मुकदमे में सजा कर दिये जाने के कारण रद्द कर दी गयी है. साथी विनोद सिंह, राजाराम सिंह, सुदामा प्रसाद, सन्दीप सौरभ और शिव प्रकाश रंजन क्रमश: कोडरमा, काराकट, आरा, नालन्दा संसदीय क्षेत्रों और अगिआंव (एससी) विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार हैं.

इन चुनाव क्षेत्रों में हम जनता से आर्थिक सहयोग लेने के लिए घर-घर जाकर सघन 'कूपन सहयोग अभियान' चला रहे हैं. जनता द्वारा सहयोग के रूप में ₹20, ₹50 और ₹100 के कूपन खरीदे जा रहे हैं जो भाजपा की इलेक्टोरल बॉण्ड योजना, कॉरपोरेट रिश्वतखोरी और राज्य प्रायोजित वसूली के खिलाफ हमारा सबसे बड़ा हथियार है. इस जरूरी स्थानीय समर्थन के अलावा हम आप जैसे सभी शुभचिन्तकों से भी आर्थिक सहयोग की अपील कर रहे हैं. कृपया इस अपील को अपने दोस्तों से भी साझा करें और भाकपा माले के चुनावी कोष में सहयोग करें.

धन्यवाद!

केन्द्रीय कमेटी, भाकपा(माले)

Flag with Three Stars