कॉरपोरेट लूट, सांप्रदायिक नफरत और संविधान पर हमले का जवाब दो! 
भाजपा हटाएं, संविधान-लोकतंत्र बचाएं!

प्रिय देशवासियो,

भारतवासी हमारे संविधान और संविधान द्वारा दी गयी बहुदलीय लोकतंत्र एवं संघीय ढांचे की व्यवस्था को स्थायी और सुरक्षित मान कर चल रहे थे. लेकिन 2024 के चुनाव ने हमारे सामने इसे बचाने की चुनौती पेश कर दी है. मोदी सरकार भारत को एक पार्टी राज्य में बदल देने पर आमादा है. 

दस सालों के मोदी-राज में भारत के संसदीय लोकतंत्र पर खतरे के बादल घने हो गये हैं. और अब संविधान पर हमला बढ़ाने के लिए सरकार 400 पार का बहुमत कैसे भी बना लेने की तिकड़में कर रही है. तीसरी बार मोदी की सरकार का मतलब संविधान और संसदीय लोकतंत्र की व्यवस्था का खात्मा होगा और हमारी सांस्कृतिक विविधता व आम नागरिक का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा.

सरकार अपने कॉरपोरेट शागिर्दों और गोदी मीडिया के दम पर हर असंवैधानिक कदम और निर्लज्ज तिकड़मों का सहारा ले रही है. हम, भारत के लोगों को अपने वोट की संवैधानिक ताकत का इस्तेमाल करते हुए तबाही के इस राज को खत्म कर एक मजबूत लोकतंत्र वाले भारत का पुर्ननिर्माण करना है.

भारत का भविष्य बनाने की इस निर्णायक जंग में अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल करें और तानाशाही को हरा कर लोकतंत्र को विजयी बनायें.

भाकपा (माले) का घोषणापत्र - लोकसभा चुनाव 2024 [Download]

 

[Video] इस बिहार में क्या हो गया है | जनहित में जारी

 

भाकपा माले उम्मीदवारों को अपना वोट व समर्थन दें !

इण्डिया गठबंधन  को विजयी बनायें ! 

 

[Audio] भाकपा–माले पोलित ब्यूरो सदस्य मीना तिवारी का चुनाव सम्बन्धित वक्तव्य

 

 

Profile of Candidates

Election Updates